बिहार के युवाओं की काबिलियत पर संदेह करना दुर्भाग्यपूर्ण : राजेश भट्ट

पटना। लोजपा (रा) ने शिक्षामंत्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा बिहारी युवाओं की मेधा पर संदेह की घोर निंदा की है। वही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि शिक्षामंत्री के पास शिक्षा का घोर अभाव है, इसलिए वह ऐसे तर्कहीन और अनर्गल बयान देते हैं। उन्होंने कहा की जिस बिहार के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा से दुनिया भर में देश का मान बढ़ाया है, उस प्रदेश के युवाओं को किसी भी मायने में कमतर आंकना शिक्षा मंत्री के अधूरे ज्ञान को दर्शाता है। आगे भट्ट ने कहा कि शिक्षा मंत्री जी को बिहारी मेधा पर संदेह करने के बजाय खुद पर शर्म आनी चाहिए, क्योंकि बिहार के स्वतंत्र प्रांत बनने से लेकर अब तक शिक्षा विभाग की कमान महागठबंधन में शामिल दलों के पास ही रहा है, कमियां थीं तो उन्हें दूर करने की कोशिश सरकार ने पहले क्यों नहीं की?  आगे भट्ट ने कहा कि अपने ही प्रदेश के छात्रों के विरुद्ध इस तरह के अनरगल बयान देना कि गणित और फिजिक्स में अच्छे शिक्षक नहीं मिलते जिससे बहुत की और गणित के शिक्षकों का सीट खाली रह जाता है बेहद शर्मनाक है और इरादतन कहीं न कहीं बिहार के मेधावी छात्रों के मनोबल को कम करना और उनका अपमान करना है। शिक्षा मंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी संघ लोक सेवा आयोग और IIT जैसे देश के उच्च्तर प्रतियोगिता परीक्षाओं में बिहार के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का परचम लहराया है। इसके बावजूद इस तरह का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आगे भट्ट ने कहा की शिक्षा मंत्री सिंह द्वारा दिए गए बिहार के छात्रों के प्रति इस अमर्यादित बयान को लेकर माफी मांगने की अपील की है।

About Post Author

You may have missed