December 8, 2025

कैमूर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर का लाखों का सामान जला, 3 मवेशियों की गई जान

कैमूर, बिहार। कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है जहां सिरबीट गांव के रहने वाले एक महादलित के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटों में घर में बंद 3 मवेशियों की भी दर्दनाक मौत हो गई। घर में लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है। सिरबिट गांव के रहने वाले रघुवर राम के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें 3 पशुओं सहित घर में रखा अनाज पूरा जल गया हालांकि आग लगने के बाद घर के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

आग लगने के कुछ ही देर बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में बिजली के तार को पोल से अलग किया वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी मारकर बुझाया। वहीं, इस घटना के बाद रघुवर राम बताते हैं कि बिजली के शार्ट सर्किट से घर में आग लगी है। हमारे घर में रखा हुआ सारा अनाज जलकर राख हो गया है। घर में बंधी हुई 3 पशुओं की मौत हो गई है।

You may have missed