हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजा में ठनी, पटना में पारस बोले- चाहे कुछ भी हो जाए हाजीपुर सीट से लड़ूंगा चुनाव

पटना। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस शनिवार को चिराग के पैर छुने और आशीर्वाद देने पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश और बिहार के लोगों को गलतफहमी हुई। 18 को चिराग एनडीए की मीटिंग में आए थे और इस दौरान उन्होंने मेरे पैर छुए, साथ ही आशीर्वाद मांगा। हम उन्हें आशीर्वाद भी दिए। लेकिन इसे लोगों ने गलत समझ लिया। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उनका दल अलग है, मेरा अलग है। हमलोग एनडीए गठबंधन के साथ हैं। उन्होंने चिराग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने जदयू के साथ ही भाजपा के खिलाफ अपना उम्मीदवार दिया था। उस वक्त पार्टी एक थी। लेकिन, हम उस वक्त कुछ बोल नहीं पाए। क्योंकि, चिराग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। केंद्रीय मंत्री कहा कि इसके बाद एक उम्मीदवार उस वक्त जीता था। फिर वो विधायक भी जदयू में चला गया। इसके बाद से हमारी लड़ाई हुई। अब 2 साल के बाद फिर से वो एनडीए के साथ आ गया है। उन्होंने कहा कि हम एनडीए के विश्वाशी हैं। हमारे 5 सांसद है, लेकिन कहीं कोई टूट नहीं हैं। हम भाजपा के ईमानदार सहयोगी हैं। वही, उन्होंने कहा कि हाजीपुर पर अगर चिराग दावा कर रहे हैं तो मैं भी कह रहा हूं कि वो मेरे भाई की कर्मभूमि है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा राजनीतिक रिश्ता अलग है। हाजीपुर से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे। कोई ताकत इसे नहीं रोक सकती। चिराग भले ही एनडीए की बैठक में शामिल हुए पर अभी वो गठबंधन में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नहीं समय बलवान होता है। भाजपा के जेपी नड्डा और अमित शाह से जितना मेरा बढ़िया संबंध है, उतना दूसरे का नहीं है।

 

About Post Author

You may have missed