पटना में हुए लाठीचार्ज मामले में नीतीश-तेजस्वी समेत 12 लोगों पर सिविल कोर्ट में परिवाद दायर

पटना। 13 जुलाई को भाजपा प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर घायल कार्यकतार्ओं ने पटना सिविल कोर्ट में एक साथ कुल 12 परिवाद दायर किये गए हैं। जिसमंर सूबे के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पटना एसएसपी सहित कई पुलिसकर्मियों पर परिवाद दायर किया गया है। 13 जुलाई को गांधी मैदान से बीजेपी कार्यकर्ता, विधायक और सांसद के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था। उसी दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस के द्वारा रोका गया था। रोकने के बाद लाठीचार्ज किया गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए साथ ही वाटर कैन का प्रयोग किया गया। जिसमें बीजेपी कई विधायक सांसद समेत पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी परिवाद दायर किया गया है। जिसपर 24 जुलाई को सुनवाई की जाएगी। पटना के भूपेश नारायण की इस याचिका में मांग की गई है कि लाठीचार्ज की जांच एसआईटी द्वारा किसी रिटायर्ड जज की देखरेख में की जाए।

About Post Author

You may have missed