चकाई के अत्यंत उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने भेजी राहत सामग्री,समर्थकों ने किया वितरण

जमुई।जदयू नेता सह माननीय पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह लॉकडाउन के कारण क्षेत्र से शारीरिक रूप से दूर हैं। लेकिन मानसिक रूप से यही मौजूद हैं, निरंतर पूरे क्षेत्र की जानकारी लेकर निजी कोष से मदद मुहैया करवा रहे हैं।उनका कहना है कि पीड़ित मानवता की सेवा भगवान की सेवा के समान है। नर की सेवा नारायण की सेवा है।देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे दाने-दाने को मोहताज़ लोगों के बीच बीते एक माह से जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की ओर से लगातार सोनो-चकाई में राशन सामग्री भेजी जा रही है।चकाई-सोनो में सवा माह से लगातार लॉक डाउन का त्रासदी झेल रहे गरीब असहायों के बीच जदयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह राहत सामग्री का वितरण करवाते आ रहे हैं।आज पुनः सोनो प्रखंड अंतर्गत छुछुनरिया पंचायत के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चरैया, डुमरो-सूकरो महादलित टोला सहित दर्जनों गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर जमशेद आलम,मोइन अंसारी,सुरेश राम,सकलदेव राम,संतोष,अनिल राम,प्रयाग मांझी,आदि उपस्थित थे। राहत सामग्री उपलब्ध होने के बाद स्थानीय लोगों के बीच हर्ष का माहौल उत्पन्न हो गया।उल्लेखनीय है कि उग्रवाद प्रभावित इलाका होने के कारण संबंधित क्षेत्रों में आज भी बुनियादी समस्याएं विद्यमान है।लोगों ने बताया कि सुमित कुमार सिंह ने अपने 2010-15 के कार्यकाल के दौरान उग्रवाद की विभीषिका से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए विशेष अभियान चलाया था।
