BIHAR : उड़ान और गुलमोहर की टीका उत्सव भागीदारी का 6 जिलों में होगा विस्तार
पटना। कोरोनाकाल की महात्रासदी में एनसीसी उड़ान के द्वारा गुलमोहर मैत्री के सहयोग से पटना में शुरू की गई महत्वाकांक्षी परियोजना टीका उत्सव भागीदारी का विस्तार अब छह नए जिलों में किए जाने की योजना है। इसके अंतर्गत पटना में लगातार ही कई माध्यमों से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाती रही है। टीकाकरण की दिशा में जनसामान्य को जागरूक करते हुए उन्हें टीकाकरण केंद्र तक लेकर जाने एवं वापस घर तक पहुंचाने के साथ-साथ टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया में सहयोग किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीते 27 दिनों में 2058 कॉल प्राप्त हुए और इसमें से 914 लोगों को टीका लगवाया गया। इस पूरे प्रकरण में बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं वंचित समूह के लोगों को विशेष प्राथमिकता दी गई। आक्सीजन की भारी किल्लत के मद्देनजर इसकी आपूर्ति की दिशा में कदम बढ़ाते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति में आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए संस्थागत स्तर पर पूरा तंत्र विकसित किया गया। इसके अंतर्गत बीते 23 दिनों में 15900 लीटर आक्सीजन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा चुका है। वहीं होम क्वारंटाइन में रह रहे ऐसे मरीज जो खाना बना पाने में असमर्थ थे, उन तक भोजन पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई। इस माध्यम से बीते 9 दिनों में 3095 पैकेट भोजन का वितरण किया जा चुका है।
इस मौके पर उड़ान के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पटना के अलावा सीतामढ़ी, गया, मुंगेर, जहानाबाद, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में भी टीका उत्सव भागीदारी के अंतर्गत सभी सेवाओं की शुरूआत की जाएगी। इन जिलों में भी पटना की तरह सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें टीकाकरण में सहयोग करना पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा हर जरूरतमंद तक आॅक्सीजन एवं भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
गुलमोहर मैत्री की सचिव मंजू सिन्हा ने कहा कि यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं बल्कि साथ आकर अपनी भागीदारी निभाते हुए इस देश को संकट से बाहर निकालने का है। आज पुन: इस बात को प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता है कि मानव की सेवा ही भगवान की सेवा है। सम्पूर्ण अभियान का मार्गदर्शन एनसीसी बिहार एवं झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम. इन्द्रबालन के द्वारा किया जा रहा है।


