November 16, 2025

शिवहर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत

शिवहर। जिले में अलग-अलग जगह में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है।

पहली घटना  पिपराही थाना क्षेत्र के नारायणपुर के जगन्नाथ राम के 19 साल के बेटे सुधीर कुमार की मौत गड्ढे में डूबने से हो गई।

वहीं, दूसरी घटना मोहरी गांव की है जहां मोहारी पुल के पास 32 वर्षीय रघुनी दास की भी गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। रघुनी दास अपने ससुराल खौरापहाड़ी जाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान में गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई।

थाना अध्यक्ष राज कौशल ने घटना की पुष्टि की है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इन दोनों घटनाओं के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

You may have missed