November 12, 2025

BIG BREAKING : देश में फिरे से नोटबंदी, RBI वापस लेगा दो हजार के नोट

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर दो हजार के नोट से जुड़ी हुई सामने आ रही है। बता दे की RBI ने दो हजार के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। फिलहाल बाजार में मौजूद दो हजार के नोट वैध रहेंगे। वही 30 सितंबर तक दो हजार के नोट वापस किए जा सकेंगे। बता दे की RBI अब दो हजार के नोट नहीं छापेगी। दरअसल, RBI ने दो हजार के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। देश में दो हजार के नोट लीगल तो रहेंगे लेकिन उसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया है। RBI ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया है कि वे दो हजार के नोट जारी करना तत्काल रोक दें। बता दे की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया गया है। फिलहाल बारार में मौजूद दो हजार के नोट लीगल रहेंगे, लोग 30 सितंबर तक उन्हें बैंकों को वापस कर सकते हैं। वही RBI ने कहा है कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोट को छापना बंद कर दिया गया था। वही 23 मई से एक बार में 20 हजार रुपये तक के ही 2 हजार रुपये के नोट बदल सकेंगे। इसके लिए सभी बैंकों में स्पेशल विंडो खोले जाएंगे। इसके अलावा नोट बदलने और जमा करने के लिए RBI 19 शाखा खोलेगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने काला धन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए 8 नवंबर 2016 की आधी रात से 500 और 1000 के नोट को बंद करते हुए 2000 रुपए के नोट लाई थी।

You may have missed