January 27, 2026

खगड़िया में नहाने के दौरान गंगा में डूबी दो किशोरी, मौत से परिवार में पसरा मातम

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिलें में शनिवार को गंगा नदी में डूबकर दो किशोरी की मौत हो गई। घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया पंचायत के सलारपुर गांव की है। जहां दो किशोरी नदी में नहाने के दौरान लापता हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है। जबकि दूसरी किशोरी की तलाश जारी है। वहीं, इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान कुल्हड़िया पंचायत के सलारपुर गांव के वार्ड 9 निवासी मदन मोहन यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी एवं पिन्टू यादव की 15 वर्षीय पुत्री ब्यूटी उर्फ स्वीटी कुमारी गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गई।

You may have missed