मधुबनी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो छात्रों की झुलस कर मौत, मचा कोहराम

मधुबनी। बिहार के मधुबनी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 छात्र की झुलस कर मौत हो गई है। घटना खजौली थाना क्षेत्र के नरार थान टोल के पास की है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक टीचर ट्रेनिंग स्कूल से कोचिंग पढ़ कर अपने घर खजौली थाना क्षेत्र के नरार ठाण टोल वापस आ रहे थे। इसी दौरान हाईटेंशन की तार टूट कर आ रहे बच्चों के साइकिल पर गिर गई। जिससे दोनों बच्चे झुलस गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के नरार थान तोल निवासी रविंद्र चौपाल के 14 वर्षीय पुत्र गगन चौपाल एवं उपेंद्र चौपाल के 13 वर्षीय पुत्र सुनील चौपाल के रूप में हुई है। दोनों बच्चे आपस में चचेरा भाई बताए जा रहे थे। घटना शुक्रवार रात की है जब वो ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। लोगों ने नरार पावर हाउस को बिजली काटने के लिए सूचना दी जिसके काफी देर बाद बिजली काटी गई। करंट लगने से दोनों का पैर बुरी तरह से जलकर खाक हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने जर्जर तार बदलने के लिए कई बार बिजली विभाग को आवेदन दिया है लेकिन विभाग लापरवाही करती रही है। अब इसका नतीजा इन छात्रों को भुगतना पड़ा। देखना है बिजली विभाग के द्वारा इन मृतक के परिजनों को क्या मदद की जाती है।
