December 5, 2025

बक्सर में पिता का अंतिम संस्कार करने गए दो बेटे हीट स्ट्रोक का शिकार; एक की मौत, एक की हालत नाजुक

बक्सर। बक्सर के मुक्ति धाम में पिता का अंतिम संस्कार करने पहुंचे दो बेटे हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई। दूसरे का इलाज चल रहा है। घटना चरित्रवन स्थित मुक्ति धाम में घटी है। भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के दीघा गांव के रहने वाले राजनाथ सिंह का रविवार की सुबह बीमारी से निधन हो गया। दोपहर तीन बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार करने परिजन शव लेकर बक्सर के चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम पहुंचे। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था। मझीला बेटा विनय कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। वह जैसे ही पीछे मुड़े कि अचेत होकर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण उन्हें हीट स्ट्रोक आया है। उन्हें कहीं और जाने की सलाह दी गई। परिजन उसे लेकर पटना के पीएमसीएच जा रहे थे, लेकिन रात नौ बजे के आसपास रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इधर, भाई और पिता की मौत की खबर सुनते ही दूसरे भाई की भी तबीयत खराब होने लगी। उसे भी लू लगा था। आनन-फानन में उसे विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता-बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है।इसी बीच मृतक के छोटे पुत्र नीरज कुमार की भी हालत खराब हो गई।जिन्हें तुरन्त बक्सर के गोलंबर के पास विश्वामित्र अस्पताल पहुंचाया गया। विश्वामित्र अस्पताल के निदेशक ने बताया कि उनके यहां हर रोज लू लगने के मरीज पहुंचे हैं। प्रतिदिन लगभग 5 से 6 मरीज ऐसे पहुंचते हैं जिनकी मौत पहले ही हो गई होती है। कई मरीज समय पर पहुंच जाते हैं। उन्हें इलाज कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दी जा रही है। मृतक विनय के चाचा ने बताया कि बक्सर से सपरिवार भाई का अंतिम संस्कार करके लौट रहे थे। घर के माझिले बेटे की तबीयत बिगड़ गई। वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

You may have missed