December 11, 2025

अररिया में दो सगे भाइयों ने पिया कीटनाशक, हालत गंभीर

अररिया। अररिया जिले सदर प्रखंड क्षेत्र के कमल दहा पंचायत के लहंना रामपुर वार्ड संख्या-14 में दो सगे भाइयों ने कोल्ड ड्रिंक समझकर कीटनाशक दवाई पी ली। जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे को उल्टी होने लगी। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां चिकित्सक की देखरेख में दोनों मासूम बच्चों का इलाज किया जा रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों मासूम बच्चे की स्थिति गंभीर बताई है। इधर अस्पताल प्रबंधन घटना की सूचना ऑडी स्लिप भेजकर संबंधित थाने को दे दी है। दोनों बच्चे कमल दहा पंचायत के लहंना रामपुर वार्ड संख्या-14 निवासी मोहम्मद इरफान के 6 वर्षीय पुत्र रहमतुल्ला व 3 वर्षीय पुत्र इदादुल हैं। बच्चों के चाचा मोहम्मद तारिक अनवर ने कहा कि बच्चे की मां ताराबाड़ी हटिया पर सब्जी की दुकान लगाती है। शुक्रवार की देर शाम दोनों बच्चे अपने मां के साथ ताराबाड़ी हटिया पर ही थे इसी बीच दोनों बच्चे ने अपनी मां से घर जाने की बात कही, इसी दौरान रास्ते में पड़ोस के घर के बाहर मकई के खेत में कीटनाशक दवाई देने को रखा हुआ था। बच्चों ने उसे कोल्ड ड्रिंक समझकर पी ली। इसके बाद दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।

You may have missed