October 29, 2025

सासाराम में दो रेलकर्मी गिरफ्तार: आरपीएफ ने टिकट की कालाबाजारी करते दबोचा, भेजा गया जेल

रोहतास। सासाराम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय.-गया रेलखंड पर डेहरी रेलवे स्टेशन पर टिकट कालाबाजारी को ले बड़ी कार्रवाई की गई है। बुकिंग काउंटर में गया क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच सीआईबी व आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए बनाए गए रेल टिकट के साथ दो रेल अधिकारी व रेलकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार डेहरी बुकिंग काउंटर में आरक्षित टिकट की कालाबाजारी की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसमें रेल से जुड़े कई विभाग के कर्मियों की भी संलिप्तता रेल के वरीय अधिकारियों तक पहुंच रही थी। इस क्रम में गया सीआईबी व स्थानीय रेल पुलिस की टीम तत्काल टिकट बनने के समय बुकिंग कार्यालय में पहुंची। बुकिंग कार्यालय में बैठे अधिकारी व कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक टीम ने रंगे हाथों बुकिंग कार्यालय के आरक्षण पर्यवेक्षक मनोज पांडेय व कमर्शियल क्लर्क धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तथा उनके पास से अवैध तरीके से बने एक तत्काल टिकट को जब्त कर लिया। इसके बाद रेल पुलिस ने दोनों रेल कर्मियों को गिरफ्तार कर आरपीएफ थाना ले आई, जहां सीआईबी के ए एस आई अनिल चौधरी के बयान पर प्राथमिकि दर्ज कर न्यायालय के निर्देश पर दोनों रेल कर्मियों को जेल भेज दिया है। सीआईबी व आरपीएफ टीम की कार्रवाई से बुकिंग कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वही रेल पुलिस का कहना था, कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआईबी व आरपीएफ की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने कहा कि रेल टिकट कालाबाजारी करते दो रेल कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा गया है और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed