September 18, 2025

PATNA : रानीतालाब में सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

बिक्रम, पटना। रानीतलाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव के पास  रविवार  दो बाइक आपस में टक्कर हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेजी से कार ने हादसे के शिकार तीन लोगो को कुचलते हुए फरार हो गई। इस घटना जिसमें में दो लोगों को घटनास्थल पर ही मौत हो। सड़क हादसा की खबर सुनकर रानीतालाब पुलिस ने घटना स्थल से जख्मी हब्सापुर पालीगंज के उपेन्द्र शर्मा को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए लाया जहां डॉ ने प्राथमिक इलाज कर पीएमसीएच रेफर कर दिया। वही स्थानीय ग्रामीण शव को सड़क पर रख मुआवजे को लेकर सड़क को जाम कर दिया। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दो बाइक आपस में टक्कर हो गई वही पीछे से लथार गांव की आ रही एक कार ने जख्मी लोगो को रौंदते हुए कनपा की और फरार हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में रघुनाथपुर गांव के भिखारी यादव के पुत्र गणेश यादव 23 वर्षीयएवम चांदधारी यादव के पुत्र दयानंद यादव 24 वर्षीय दोनो रघुनाथपुर मठिया गांव के घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना स्थल पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने मृतक के परिजनो को आपदा प्रबंधन की और से पांच पांच लाख रुपए देने का अश्वासन दिया साथ ही अपने निजी कोष से तत्काल पांच पांच हजार रुपया दी वही बीडीओ प्रसांत कुमार पारिवारिक लाभ के तहत बीस बीस हजार रुपया दी। सड़क जाम दो घंटे के बाद शाम चार बजे के करीब लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया। वही सड़क जाम रहने से दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी जो देर शाम को सुचारू रूप से यातायात शुरू हो गई। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दी है दुर्घटना में अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई थी।

You may have missed