महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किए गए पटना के दो कुख्यात अपराधी,लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

पटना।पटना पुलिस की विशेष टीम ने महाराष्ट्र के पुणे से विक्रम-पालीगंज इलाके के दो कुख्यात इनामी अपराधियों, राजू कुमार और रितेश कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों लंबे समय से फरार थे और ट्रक ड्राइविंग का काम कर रहे थे। राजू और रितेश पर हत्या, डकैती, लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट सहित 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।वर्ष 2021 में राजू ने पुलिस से राइफल छीनी थी और दोनों आरोपियों ने कई बार पुलिस पर हमला किया।फिलहाल दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है।पुलिस के अनुसार, हाल ही में रानीतलाब थाना क्षेत्र के जीतन छपरा नहर रोड पर हुई डकैती में ये दोनों वांटेड थे। पिस्टल के बल पर डकैती को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे।अब पुलिस पुराने मामलों की भी जांच कर रही है और जिन मामलों में संलिप्तता मिलेगी, उस पर भी कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि पटना पश्चिम के एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में इससे पूर्व भी राजधानी से बाहर शरण लेकर अपराध को फोन पर अंजाम देने वाले कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बिहटा-विक्रम के बालू माफियाओं को पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस ने लगातार छापेमारी की है।जिस क्रम में कई अपराधी गिरफ्तार किए हैं।वही बड़ी मात्रा में हथियारों के जखीरा भी बरामद किए गए हैं।जिसमें एक-47 की बरामद की अभी तक चर्चा के विषय में है।
