December 10, 2025

समस्तीपुर : नवनिर्मित शौचालय की टंकी से शटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूर की मौत, दम घुटने से गई जान

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मगरदही मोहल्ला में एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की शटरिंग खोलने के दौरान टंकी के अंदर दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। वही मृतक मजदूर की पहचान जिले के नैनी ओपी क्षेत्र के डारा पर चंदौली गांव के अमरजीत कुमार और सनी कुमार के रूप में की गई है। वही इस हादसे की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लाश को टंकी से खींच कर बाहर निकाल। वही इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर हो हल्ला करने लगे। ‌वही इस घटना के संबंध में बताया गया है कि रेलवे के कैरेज कंट्रोल में काम करने वाले संजीव कुमार नामक कर्मी ने मगरदही मोहल्ला में जमीन खरीद कर मकान का निर्माण करा रहे थे। निर्माण की जिम्मेवारी अमरजीत नामक ठेकेदार के पास थी। वही मृतक मजदूरों के साथ काम करने वाले वाले उमेश कुमार ने बताया कि आज वह लोग 3 मजदूर शटरिंग खोलने के लिए पहुंचे थे। वह मकान के छत के ऊपर काम कर रहा था। दिन के करीब 11:00 वह छत पर काम करने के लिए गया था। काफी धूप होने के बाद करीब 2 ढाई घंटे बाद वह नीचे आया तो सन्नाटा था। वही इधर-उधर खोजने पर भी अमरजीत व सन्नी का पता नहीं चला। वही इस बीच उसे याद आया कि वह शौचालय की टंकी में शटरिंग खोलने गया था। जिसके बाद उसने टंकी के अंदर झांक कर देखा तो अमरजीत और सनी दोनों नीचे मरा पड़ा हुआ था। वही तुरंत इसकी सूचना ठेकेदार को दी। वही मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने शोर मचाया तब आसपास के लोग जुटे। इसके बाद में मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी गई। वही मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने स्थानीय युवकों के सहयोग से दोनों का सब एक-एक कर खींचकर बाहर निकाला।
क्या बोले थानाध्यक्ष
वही इस घटना के संबंध में नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि सेटिंग खोलने के दौरान शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हुई है। दोनों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी परिवार की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed