पटना में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प : जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

पटना। पटना सिटी के खाजेकंला थाना इलाके में जमीन विवाद को लेकर 2 गुटों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई। बता दे कि इस मारपीट में दोनों तरफ से लाठी डंडे से सड़क पर हीं जमकर बवाल हुआ। इस मारपीट की घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल हो गए। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल भेजा है और मामले की छानबीन में जुट गई है। वही खाजेकंला थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। वही यह पूरा मामला जमीनी विवाद का है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 से अजय कुमार एवं विकी कुमार के बीच जमीनी विवाद को लेकर आपसे तनातनी बनी हुई थी। इसी बात को लेकर कई बार इन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी हो चुका है। मंगलवार को इसी जमीन विवाद को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए। वही अजय कुमार ने आरोप लगाया कि विकी कुमार के साथ आए कुछ अपराधी तत्व के लोगों ने घर में घुसकर उनके भाई, मां एवं बच्चों को बुरी तरह पीटा। जिससे वे सभी घायल हो गए। अजय कुमार ने आरोप लगाया कि विकी कुमार अपने गुर्गों के साथ हमारी पुश्तैनी मकान पर कब्जा करना चाह रहे हैं। जिसका विरोध करने पर वे लोग उनके साथ मारपीट करने लगे। वहीं विक्की ने आरोप लगाया कि वह मकान उनके नाम का है और उन्होंने इस मकान की रजिस्ट्री कराई है। उनके पास कागज भी बरकरार है। वही इस मामले को लेकर थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस घायलों को इलाज कराने के बाद दोनों से पूछताछ कर रही है।

About Post Author

You may have missed