इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB की बड़ी कारवाई, खेत में छुपा कर रखा गया 52 किलोग्राम गांजा बरामद

सुपौल। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB को दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में 52 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। साथ ही 2 महिला तस्कर के पास से 650 से प्रतिबंधित कपड़े, तंबाकू 131 पैकेट, 22 पैकेट मस्ताना पान मसाला, 51 पैकेट जर्दा जैसी वस्तुएं जब्त की है। बता दे की बीरपुर के SSB 45 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंडो-नेपाल बॉर्डर की स्तंभ संख्या 201 के पास से तस्करी के उद्देश्य से भारी मात्रा में नशीली पदार्थ छुपाई गई है। सूचना की पुष्टि होने के बाद एक विशिष्ट तलाशी दल का गठन किया गया। निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षण राजकुमार और अन्य दल द्वारा निर्धारित इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। वही तलाशी के क्रम में दल को सीमा स्तंभ संख्या 201 के पास के मक्के के खेत में छुपा कर रखा गया 52 किलोग्राम गांजा मिला। उन्होंने बताया कि तलाशी दल द्वारा सामान को अपने कब्जे में लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद थाना अध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया गया है।

वही इस गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 20 लाख रुपये रखी गई है। वही SSB सीमा चौकी भीमनगर ने भारत से नेपाल ले जा रहे कपड़े तथा अन्य सामान के साथ 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट भीमनगर में तैनात सहायक निरीक्षक मिहिर कांत नाथ के नेतृत्व में आरक्षी मुकेश कुमार तथाचार्य अन्य महिला कर्मियों का दल दैनिक ड्यूटी में तैनात था। वही इस बीच दो महिलाएं अपने सिर पर कुछ सामान लेकर चेक पोस्ट के नीचे के रास्ते से नेपाल की तरफ जाने का प्रयास कर रही थी। वही महिलाओं को कर्मियों द्वारा रोका गया और उनके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में महिलाओं के पास से पहले में विभिन्न प्रकार के न केवल कपड़े बल्कि तंबाकू मसाला, पान मसाला, जर्दा के पैकेट बरामद किए गए हैं। जिन चीजों को अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार की गईं महिलाओं की पहचान शीला देवी, गायत्री देवी के रूप में हुई है। महिला नेपाल के ही कंचनपुर सप्तरी जिले की रहने वाली बताई गई है। कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि कागजी कार्रवाई करने के बाद जब्त की गई वस्तु और हिरासत में ली गई महिलाओं को भीमनगर कस्टम विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed