September 16, 2025

गोपालगंज में दो बच्चों के विवाद में आपस में भिड़े दो परिवार, 2 लोग बुरी तरह से घायल

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें के बरौली थाना क्षेत्र के सराफरा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक द्वारा दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया गया जिससे 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में दोनों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जख्मी युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जख्मियों में सरफरा गांव निवासी के रहने वाले राम कुमार पांडेय और राम कुमार पांडेय के बेटे शिव प्रकाश पांडे शामिल हैं। राम कुमार पांडे और उनके भाई के बीच विवाद चल रहा था। इस दौरान दोनों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जख्मी राम कुमार पांडेय ने बताया कि दो बच्चों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बाद उसके मांझील भाई ने दरवाजे पर बैठकर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मांझील भाई ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके बेटे पर भी चाकू से वार किया। फिलहाल दोनों पिता-बेटा बुरी तरह से जख्मी हैं। बरौली थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed