पालीगंज में दो शव बरामद: युवक की धारदार हथियार से हुई हत्या, शिव मंदिर के पास से मिली अधेड़ की लाश

पालीगंज। पटना के पालीगंज अनुमंडल में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक युवक की हत्या कर दी है। हालांकि, शनिवार को पालीगंज अनुमंडल में दो लोगों का शव मिला है। दो लोगों के शव को संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है। पालीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंक कर फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गांव के खलिहान से बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रामनिवास सिंह के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। मृतक शुक्रवार की रात 10 बजे भोजन के बाद घर से बाहर निकला था। लेकिन, रात में घर नहीं लौट पाया। शनिवार की सुबह ग्रामीणों की ओर से परिजनों को सूचना दिया गया कि गांव के खलिहान में सौरभ का शव पड़ा हुआ है। मौत की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के कान के पीछे तेज धारदार हथियार के निशान मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है। कोई परिचित अपराधी उसकी निर्मम तरीके से हत्या की घटना को अंजना दिया गया है। किसी की आहट सुनकर गांव के खलिहान में ही शव को छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी साजिश के तहत निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। गहनता से जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स में भेजा है।
शिव मंदिर से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
दूसरी घटना पालीजांग थाना के शिव मंदिर से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। इस मामले में भी परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि की जाएगी।

You may have missed