January 26, 2026

खुलासा : पटना में दिनदहाड़े गार्ड की हत्या कर 9 लाख रुपये लूटने वाले सीतामढ़ी के दो अपराधी गिरफ्तार, CCTV बना तुरूप का पत्ता

पटना। बीते दिनों राजधानी के एसकेपुरी थाना अंतर्गत पॉश एरिया पाटलीपुत्रा स्थित अल्पना मार्केट में दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा डालने के दौरान कैश वैन के गार्ड लाल साहब की गोली मारकर 9 लाख रुपये लूटने के मामले का पटना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से लूटे गये 5.25 लाख रुपये, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, गार्ड की हत्या करने में प्रयुक्त दो पिस्टल, घटना के दिन पहने गये कपड़े भी पुलिस ने बरामद किये हैं। शेष 3.75 लाख रुपये लेकर दो अन्य अपराधी फिलहाल फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गये अपराधियों में सीतामढ़ी का आदित्य रंजन उर्फ कन्हैया सिंह (पोखरभिंडा, शहियारा) व विक्की कुमार (धनहारा ब्राह्मण टोला, रूनीसैदपुर) शामिल हैं। आदित्य रंजन के खिलाफ सीतामढ़ी में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती, अपहरण आदि के संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीतामढ़ी की एक महिला चिकित्सक डेजी के अपहरण में भी इसकी संलिप्तता थी।
सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने बताया कि एटीएम में रुपये डालने के दौरान अपराधियों ने नौ लाख रुपये लूट लिये थे। घटना को अंजाम देने में चार अपराधी शामिल थे। चारों अपराधियों ने कैश वैन से 1.59 करोड़ रुपये लूटने की साजिश रची थी। 18 मार्च को राजापुर पुल के पास कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं रहे थे। इसके बाद इन अपराधियों ने अल्पना मार्केट में पैसा डालने के दौरान कैश वैन लूटने का प्रयास किया, लेकिन केवल 9 लाख रुपये लूटने में सफल रहे और गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। सिटी एसपी ने बताया कि पकड़े गये आदित्य रंजन उर्फ कन्हैया सिंह ने ही 9 लाख रुपये छीने थे और इसका विरोध करने पर गार्ड को गोली मार दी थी। बरामद पिस्टल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा।
आदित्य रंजन उर्फ कन्हैया सिंह, विक्की कुमार समेत चारों अपराधी दो माह पहले पटना आये थे। आदित्य रंजन ने फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से नेहरू नगर में कमरा किराया पर लिया था। इस दौरान विक्की ने पटना में अपने कनेक्शन से दो पिस्टल व कारतूस की व्यवस्था की थी और लगातार ये सभी कैश वैन लूटने की योजना बनाते रहे।
ऐसे अपराधियों तक पहुंची पुलिस
बीते  19 मार्च को पुलिस ने घटना के बाद मुख्य रोड से लेकर गली-गली में लगे करीब एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगाला। फुटेज में लुटेरों की बाइक का नंबर भी मिल गया, जिसका नंबर सीतामढ़ी का पाया गया। जांच में पता चला यह अपाची बाइक सीतामढ़ी में लूटी गई थी, जिसे लेकर अपराधी पटना चले आये थे। जांच में पुलिस को वीडियो फुटेज में आयी तस्वीर से अपराधियों के हुलिये व बाइक के रंग की जानकारी मिली। पुलिस नेहरू नगर स्थित उस मकान तक पहुंच गयी, जहां से अपराधी निकले थे। घर के बाहर लगी नीले रंग की अपाची बाइक ने पूरी तरह पुष्टि कर दी और फिर मकान की घेराबंदी कर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा और उनके पास से लूटी गयी रकम बरामद कर ली। पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वे पाटलिपुत्र गोलंबर से होते हुए नेहरू नगर चले आये थे और वहां आपस में रुपयों का बंटवारा कर लिया था। इसके बाद दो अपराधी सीतामढ़ी निकल गये और दो कमरे पर रुक गये।

You may have missed