January 24, 2026

खगड़िया में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, एक की हालत गंभीर

खगड़िया । जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव में भूमि विवाद में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी।  कुछ अपराधियों ने सरेआम तीन भाइयों पर तबाड़तोड़ गोलियां बरसाई। इसमें दो भाइयों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।

तीन भाइयों पर कुछ हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की। इस घटना में दो भाइयों की मौत हो गई जबकि एक भाई घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।

You may have missed