PATNA : नौबतपुर-शिवाला मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकराये, एक युवक और एक बच्चे की मौके पर मौत
- एक युवक की हालत गंभीर, बाल-बाल बची बच्चे की मां
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत नौबतपुर-शिवाला मार्ग पर बोधगावा टोला पर तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकरा गए, जिसमें मौके पर ही एक बाइक सवार 21 वर्षीय युवक और दूसरे बाइक पर सवार एक दस साल के बच्चे की मौत हो गयी। वहीं हादसे में बाइक चला रहे बच्चे के मौसा गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बच्चे की मां बाल-बाल बच गयी, उसे मामूली रूप से चोटें आई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल ले गयी। घटना के बाद मृतकों व घायलों के परिजनो में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल और अस्प्ताल से लेकर थाना तक दौड़े भागे विलाप करते रहे। मृतकों की शिनाख्त 21 वर्षीय युवक जितेंद्र चौधरी, पिता विनोद चौधरी, निवासी झखड़ी महादेव, दानापुर और दूसरे बाइक सवार मृतक दस साल का बच्चा अंकुश कुमार, शिवाला निवासी देवनाथ राय के बेटे के रूप में हुआ। दुर्घटना में दोनो की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।


बताया जाता है कि जितेंद्र चौधरी अपनी बाइक अपाचे से नौबतपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था, जिसकी टक्कर शिवाला से साढू की पत्नी और बच्चे को लेकर जा रहे ग्लैमर सवार बाइक सवार रंजीत से हो गयी। हादसे में अपाचे सवार जितेंद्र और दूसरी बाइक सवार दस साल के बालक अंकुश की मौत हो गयी। जितेंद्र का सर फट गया जबकि ग्लैमर बाइक सवार रंजीत बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं हादसे में अंकुश की मां मामूली रूप से घायल हुई। दुर्घटना के बाद दौड़े ग्रामीणों ने घायल रंजीत, गुड़िया देवी और बच्चे अंकुश को लेकर सगुना मोड़ के पास एक निजी होस्पिटल में ले गए। जहां अस्प्ताल में बालक अंकुश को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रंजीत का आईसीयू में इलाज चल रहा था। उसकी हालत अत्यंत ही नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद शिवाला पर घर परिवार और मुहल्ले में कोहराम मच गया। उधर दानापुर झखड़ी महादेव मुहल्ले में जब जितेंद्र चौधरी की दुर्घटना में मौत की खबर मिली तो परिजन चीत्कार उठे। रोते बिलखते परिजन एम्स अस्प्ताल पहुंचे।

