बक्सर में दो बाइकों की टक्कर से भीषण हादसा, 4 युवकों की दर्दनाक मौत
बक्सर। बिहार में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं के बीच बक्सर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिनीभान गांव के पास चौसा–मोहनियां पथ पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया और मृतकों के गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और युवक सड़क पर दूर तक गिर पड़े। हादसे के बाद मुख्य सड़क पर खून फैल गया और पांचों युवक दर्द से तड़पते नजर आए। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां अस्पताल ले जाने के दौरान चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो युवक बक्सर जिले के और दो युवक कैमूर जिले के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान सूर्यदेव सिंह (22), पिता सुभाष यादव, निवासी बनारपुर गांव, चौसा (बक्सर), रितेश कुमार (23), पिता बंशीधर कुशवाहा, निवासी बनारपुर गांव, चौसा (बक्सर), सैफ अली (24), पिता शमशेर अंसारी, निवासी चंद्रेश गांव, कुढ़नी थाना क्षेत्र (कैमूर) तथा उपेंद्र प्रजापति (27), पिता धनु प्रजापति, निवासी चंद्रेश गांव (कैमूर) के रूप में हुई है। वहीं इस दुर्घटना में बनारपुर गांव निवासी रूपेश कुमार, पिता नंद किशोर कुशवाहा गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव निवासी सूर्यदेव सिंह अपने दोस्तों के साथ बाइक से कैमूर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कैमूर जिले के दो युवक दूसरी बाइक पर सवार होकर विपरीत दिशा से बक्सर की ओर आ रहे थे। रोहिनीभान गांव के पास अचानक किसी कारण से संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद कुछ समय तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल कराया। राजपुर थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती तौर पर तेज रफ्तार और संतुलन बिगड़ने को हादसे की वजह माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और दोनों बाइकों की स्थिति की भी जांच की जा रही है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन सदर अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे। चार युवकों की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक काफी मेहनती थे और परिवार का सहारा थे। ऐसे में एक ही दुर्घटना में चार युवकों की मौत से कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह हादसा एक बार फिर बिहार में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार को लेकर चिंता बढ़ाता है। लगातार हो रहे सड़क हादसों में युवाओं की जान जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चौसा–मोहनियां पथ पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायल युवक की हालत को लेकर भी लगातार जानकारी ली जा रही है।


