भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचा कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी : डॉ. रामानंद यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आयोजित पटना सिटी अनुमंडल स्तरीय संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को सोनामा के पास मां सुवचनी उत्सव हॉल में बिहार सरकार के खनन व भूतत्व मंत्री डॉक्टर प्रोफेसर रामानंद यादव ने किया उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर संविधान बनाया जिसमें बिहार एवं दूसरे राज्यों के कई विद्वानों का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करके अपने जीवन में उसके आधार पर लोगों को मदद करना, उनका मार्गदर्शन करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकतार्ओं को आह्वान करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में बीजेपी को दिल्ली की गद्दी से उखाड़ फेंकना है इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि शोषित गरीब जनता की सेवा हो सके। मंत्री डॉ यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही ऐसी पार्टी है जो समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों से लेकर सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने का काम करते हैं। सभा की अध्यक्षता राजकिशोर रविदास ने की।कार्यक्रम उमेश यादव, अनिल यादव ,दयानंद यादव ,फक्की यादव, ओम प्रकाश चौटाला, राजीव रंजन उर्फ जट्टू सिंह समेत पटना सिटी अनुमंडल के राष्ट्रीय जनता दल के हजारों के संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed