पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला, महिला की मौत, 6 से अधिक घायल

पटना। राजधानी पटना में सड़क हादसे में एक बाइक सवार महिला नीलम देवी की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में नीलम के पति मलय कुमार देव और महिला एसआई पूनम कुमारी, सरकारी चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना बिहटा-मनेर एनएच-30 के गोखुलपुर गांव के पास की है, जहां मनेर से गंगा स्नान कर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब ट्रक को थाने ले जाने लगी तो रास्ते में दूसरे बाइक सवार पति अरविंद कुमार, पत्नी अंजू देवी और दीनानाथ साव पुलिस की जिप्सी में टकरा गई। इसके कारण पुलिस की गाड़ी ट्रक में जा टकराई और महिला पुलिसकर्मी, चालक घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा गया। साथ ही घायल पति को अस्पताल में एडमिट किया गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज ESIC अस्पताल में चल रहा है, जबकि घायल महिला अंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है। मृतका के पति मलय कुमार देव ने बताया कि मैं, पत्नी के साथ मनेर से गंगा स्नान करके लौट रहा था। गोखुलपुर गांव के पास पानी पीने के लिए रुक गया। जैसे ही आगे बढ़ा कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, मेरी पत्नी की मौके पर मौत हो गई। मैं हेलमेट पहनने के कारण बच गया। इस मामले में बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि इस घटना में कई लोग घायल हैं। इसके अलावा सरकारी पुलिस वाहन में बाइक सवार ने टक्कर मारी थी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी घायल हैं। फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed