December 4, 2025

सासाराम में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे हैं दो बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, एक की मौत

सासाराम। बिहार के सासाराम में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत हो गई। वही एक अन्य परीक्षार्थी घायल हो गया। जिसे जिले के निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णा कुमार डिहरी के न्यू डिलिया का निवासी था। सासाराम के संत शिवानंद कॉलेज के परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी आ रहा था। वही घायल राधा कुमार को सदर अस्पताल लाया गया। यह हादसा धौडॉढ ओपी के धनकाढा में एनएच पर हुआ। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

You may have missed