December 8, 2025

BARH : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक मारी टक्कर, मौत

बाढ। पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर बाजार में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक मधुरेंद्र कुमार को टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मधुरेंद्र कुमार मझौली स्कूल में बतौर सरकारी शिक्षक थे। स्कूल बंद होने के बाद अपनी बाइक से अपना घर पटना सिटी जा रहे थे। इसी दौरान सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर बाजार में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। बता दें मधुरेंद्र कुमार बाइक से ही पटना सिटी से स्कूल आया जाया करते थे। घटना की जानकारी पर सालिमपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। मृत शिक्षक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

You may have missed