बाढ़ : दिव्यांग छात्रों के बीच ट्राई साइकिल और बैशाखी वितरित

बाढ़। पटना के बाढ़ शहर में दिव्यांग छात्रों के बीच ट्राई साइकिल और बैशाखी का वितरण किया गया। अनुमंडल के सातों प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्रा जो वास्तविक रूप में शरीर से विकलांग हैं, उन्हें ये सुविधा प्रदान की गई। सभी छात्रों की जांच कर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार 60 छात्रों का चयन किया गया और आज कैंप लगाकर दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, क्रंच कान का मशीन बेल और पठन-पाठन हेतु कीट वितरित किया गया। इस मौके पर जिला से आए आडियोलॉजिस्ट सूरज कुमार, पीएसओ जितेंद्र प्रसाद, साधन सेवी, शोभा कांत पांडे, धर्मेंद्र कुमार, फहत अहमद समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed