CM नीतीश ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले- चन्नी के बयान का कोई मतलब नहीं

पटना। जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, शाहनवाज हुसैन, रामप्रीत पासवान, शीला कुमारी, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, मुकेश सहनी सहित कई गणमान्य लोगों ने भी जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राज्य सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उक्त समारोह में सर्वधर्म प्रार्थना भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के पश्चात पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है। बिहार के लोगों की वहां बड़ी भूमिका है। बड़ी संख्या में लोग वहां रह रहे हैं और पंजाब की सेवा कर रहे हैं। आश्चर्य होता है कि इस तरह के बयान लोग कैसे देते हैं।
