PATNA : पेड़-पौधे को राखी बांध जीवन बचाओ का लिया संकल्प

पटना,फुलवारीशरीफ(अजीत)। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारीशरीफ पटना में बच्चों ने पेड़-पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। वही इस कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय शिक्षिका नीतू शाही ने बताया की पेड़ पौधों को राखी बांधकर बच्चे-बच्चियों ने अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाने संकल्प लिया है। साथ ही पेड़ हमारे मित्र, पेड़ से है हम, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ आदि का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी आयु का कामना करती हैं। वहीं भाई भी बहन की सदैव रक्षा करने का वचन देता हैं। हमें एक संकल्प और लेना चाहिए जो पेड़-पौधे पर्यावरण को अनुकूल बना रहे हैं और ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी हमारी बनती है। जबकि पेड़-पौधों की सुरक्षा का भी हमारा ही दायित्व है। इसलिए पेड़-पौधों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतार अपना भाई मानकर राखी बांधी है इन्हें बचाने का संकल्प लिया।

You may have missed