PATNA : कंकड़बाग में लूटपाट के इरादे से हुई थी ट्रांसजेंडर की हत्या, पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पटना। कंकड़बाग में ट्रांसजेंडर के साथी सोनी उर्फ सन्नी की हत्या लूटपाट के दौरान हुई थी, उसे गोली मारी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस एक-दो दिन में पूरे मामले को खोल देगी। अपराधियों की घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पहचान की गई। पुलिस को सन्नी के मोबाइल से भी सुराग मिले हैं। वही इसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस गिरफ्तारी से इनकार कर रही है। जानकारी के अनुसार, हत्या करने वाला एक अपराधी है। वही इस संबध में नवादा का रहने वाले सन्नी के भाई ने इस बाबत मंगलवार को ही अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।

मंगलवार को सन्नी की हत्या होने के बाद कंकड़बाग स्थित श्रीराम अस्पताल के पास सड़क पर शव को रखकर पांच घंटे तक हंगामा, आगजनी, पथराव, जाम, तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस ने पीटा था। हालत बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। पुलिस बवाल करने वाले ट्रांसजेंडराडरों के खिलाफ केस दर्ज करने से परहेज कर रही है। बता दे की पटना के लालजी टोला में किराए में रहने वाले सन्नी को अचेत अवस्था में कंकड़बाग पुलिस श्रीराम हॉस्पिटल ले गई थी पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसके सीने में गहरे जख्म के निशान मिले थे। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने आई है।

