September 16, 2025

नियोजित शिक्षकों का इंतजार हो सकता है खत्म, बिहार सरकार जून में शुरू कर सकती तबादले की प्रक्रिया, ट्रांसफर सॉफ्टवेयर तैयार

file photo

पटना। नियोजित शिक्षक सालों से तबादले का इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए एक राहत की खबर है। बिहार सरकार तबादले की प्रक्रिया जून में शुरू कर सकती है। इसके लिए बिहार टीचर ट्रांसफर सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है। उम्मीद है कि शिक्षा विभाग जल्द ही इससे जुड़ी अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद नियोजित शिक्षकों से तबादले के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। इसकी तैयारी में विभाग तेजी से लगा है। नियोजित शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने इससे पहले पंचायती राज विभाग व नगर विकास और आवास विभाग के पास फाइल भेजी थीं। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि ‘ उनके विभाग ने ट्रांसफर को हरी झंडी दे दी है।’ जानकारी है कि नगर विकास व आवास विभाग ने भी शिक्षा विभाग के प्रारूप पर अपनी सहमति दे दी है। इसके बाद फाइनल शिक्षा विभाग के पास है।

कोरोना व लॉकडाउन की वजह से इसमें देर हो रही है। लेकिन अफसर लगातार आश्वासन दे रहे हैं कि अगले महीने प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस तबादले के लिए साल 2020 में ही नियम बनाए गए थे। विभाग उसे ही लागू करेगा। जानकारी है कि महिला व दिव्यांग शिक्षकों को सेवा के दौरान एक बार अंतरजिला और अंतर नियोजन इकाई के तबादले का मौका दिया जाएगा। पुरुष शिक्षकों को म्यूचुअल ट्रांसफर का लाभ मिलेगा।

You may have missed