September 18, 2025

बांका में भीषण रेल हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस

बांका। बिहार के बांका में दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। जहां रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर मंदार हिल रेलखंड स्थित धनसार मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वही इस दुर्घटना के बाद रेल परिचलन पूरी तरह बाधित रही। बता दे की रजौन थाना क्षेत्र के धनसार मोड़ के पास उक्त जगह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के शव को देखकर शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ गई। वही इस घटना की सूचना पर रेलवे RPF और SI रमाकांत सिंह व गौतम कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वही अज्ञात लाश की पहचान को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाया। जिसके बाद जांच पड़ताल करते वह शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। वही इस दर्दनाक हादसे को लेकर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि धनसार मोड़ के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त को लेकर छानबीन कर रही है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You may have missed