गड़बड़ सिग्नल व्यवस्था को लेकर परिवहन मंत्री का अजीबोगरीब बयान, शिला मंडल बोली- बारिश से ट्रैफिक सिग्नल खराब हो जाता है

पटना। पटना की सड़कों पर गड़बड़ सिग्नल व्यवस्था को लेकर बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा की सड़कों पर हमेशा दिख रहे रेड सिग्नल की वजह बारिश है। परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा है कि कैमरा लगाकर गलत नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पहले जब वाहन जांच होती थी तो लोग रूट बदल लेते थे। इसीलिए आम जनता की हिफाजत के लिए कैमरा लगाया गया है और चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने पर एक व्यक्ति के कई बार चालान काटने पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों से हम लोग बात कर लिए हैं। इसको हम लोग देख रहे हैं कि क्या मामला है। कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब होने पर मंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम है। इसलिए यह समस्या आ रही है। दरअसल बिहार की राजधानी पटना में आजकल परिवहन विभाग के नए प्रयोग से वाहन चालक सहित आम लोग काफी परेशान हैं। पटना में विभिन्न चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई है। यह लगते ही खराब हो गए। कुछ काम कर रहें हैं कुछ खराब हो गए हैं। दूसरी तरफ पटना में स्मार्ट सिटी के तहत शहर में कई जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। वही इन कैमरों के जरिए से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर निगरानी के साथ ही चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है।
