January 8, 2026

पटना में ट्रैक्टर पलटने से चालक की गई जान, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

पटना। पालीगंज मे बुधवार को खिरिमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा मुशहरी के पास ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बुधवार को खिरिमोड थाना क्षेत्र के खनपुरा मुशहरी के पास सड़क से होकर एक ट्रैक्टर गुजर रही थी। उसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत ट्रैक्टर से दबकर मौके पर हो गयी। मृत ट्रैक्टर चालक की पहचान खिरिमोड थाना क्षेत्र के खनपुरा मुशहरी गांव निवासी मिथिलेश मांझी के 22 वर्षीय पुत्र राजा मांझी के रूप में हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों व परिजनों की भीड़ जुट गई। वही परिजनों का हाल रो रोकर बुरा हाल हो गया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खिरिमोड थाने की पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया। वही मामले की पुष्टि करते हुए खिरिमोड पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव की अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

You may have missed