January 8, 2026

पटना में ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, एक की हालत गंभीर, ड्राइवर फरार

पटना। घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी गांव के पास मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ईंट से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवकों की पहचान सन्नी कुमार, संतोष कुमार और कक्कु कुमार के रूप में हुई है। तीनों शहरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और हादसे के समय एक ही बाइक पर सवार होकर मोकामा की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर की सिर्फ एक ही हेडलाइट जल रही थी, जिससे सामने से आ रही बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर का अंदाजा नहीं लग पाया और टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ईंट से लदा हुआ था और बेहद तेज गति से चल रहा था। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) घोसवरी में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टरों की सलाह पर तीनों को मोकामा ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर के प्रभारी चिकित्सक डॉ. बैद्यनाथ ने बताया कि एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं और वह बेहोश है। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तत्काल पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है। अन्य दो युवकों में से एक का हाथ और दूसरे का पैर टूट गया है। दोनों का इलाज मोकामा ट्रामा सेंटर में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, यदि समय पर इलाज नहीं मिलता, तो घायलों की स्थिति और भी बिगड़ सकती थी। हादसे के समय तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उनकी चोटें और भी गंभीर हो गईं। पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में रात के समय अक्सर बिना हेडलाइट या खराब लाइट वाले ट्रैक्टर चलते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं। घोसवरी थाना पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर को जब्त करने और फरार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि रात में बिना प्रकाश वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

You may have missed