TOP 20 अपराधियों में शामिल पटना का कुख्यात पिंकू जायसवाल को STF ने दबोचा, 2005 से ही है अपराध की दुनिया में सक्रिय

पटना। एसटीएफ को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। बीते रविवार को जहां विशेष टास्क फोर्स ने खगड़िया के टॉप 20 में शामिल कुख्यात सगुन यादव को पसराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसका एक सहयोगी दीपन सिंह उर्फ दीपक भी पकड़ा गया था। वहीं सोमवार को एसटीएफ ने पटना जिले के टॉप 20 अपराधियों में शामिल पिंकू जायसवाल को गिरफ्तार किया है। उसे दानापुर के तकियापर मोहल्ले से दबोचा गया है। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। बताया जाता है कि गत विधानसभा चुनाव के वक्त दानापुर आया था पर चुनाव समाप्त होते ही फिर बंगाल चला गया। हाल में ही वह दोबारा दानापुर आया था। इसी बीच एसटीएफ को उसके दानापुर में मौजूद होने की सूचना मिली और एसटीएफ ने तकियापर मोहल्ले से पिंकू को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के अनुसार, पिंकू जायसवाल दानापुर के भगतल का रहनेवाला है। साल 2005 से ही वह अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उस पर दानापुर थाना में 9 मामले दर्ज हैं। रंगदारी और जमीन पर कब्जा करना उसका पेशा रहा है। इसके लिए उसने हत्या की घटनाओं को भी अंजाम दिया। गुर्गों के साथ कई लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने के कई मामले भी उस पर दर्ज हैं। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश रचना, दंगा, एनडीपीएस एक्ट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।

About Post Author

You may have missed