November 20, 2025

इफ्तार पार्टी के आयोजन को सियासत की नजर से देखना वाजिब नहीं : अशोक चौधरी

  • जदयू मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

पटना। जदयू के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सप्ताह के चौथे और अंतिम दिन इस कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए। इस दौरान आमजनों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उसका निपटारा किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कहा है कि इफ्तार पार्टी के आयोजन को सियासत की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए और इसे राजनीति के दायरे से अलग रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन में सभी पार्टी के नेताओं को आमंत्रित किए जाने की परंपरा रही है और ऐसे आयोजनों में सभी दल के नेता शामिल होते रहे हैं। दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कॉमन सिविल कोड की कोई चर्चा नहीं है। यहां पर पूरी तरह से अमन और शांति का माहौल है। बिहार में बहुत प्यार और मिल्लत से सरकार और समाज चल रही है। इसलिए बिहार में इसका कोई सवाल ही नहीं है। इस अवसर पर मुख्यालय के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed