कारगर साबित हो रहा टीका एक्सप्रेस, वैक्सीनेशन में आयी गति : मंगल पांडेय; टीका सुरक्षा कवच : अश्विनी चौबे

  • स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी संग लिया कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का दूसरा डोज

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीन कोविशल्ड का दूसरा डोज लिया। उनके साथ उनकी पत्नी उर्मिला पांडेय ने भी तय समय पर दूसरा डोज लिया। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे और उनकी पत्नी नीता चौबे ने भी एम्स दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली।
श्री पांडेय ने वैक्सीन लेने के बाद कहा कि भारत में निर्मित दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। पहला खुराक ले चुके लाभार्थियों से उन्होंने तय समय पर दूसरा खुराक लेने की अपील की है। साथ ही कहा कि लोगों की जागरूकता से राज्य में वैक्सीनेशन में तेजी आयी है। राज्य में चलाये जा रहे टीका एक्सप्रेस कारगर साबित हो रहे हैं और शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा रहा है। राज्य सरकार दिसंबर तक छ: करोड़ वयस्क लोगों को टीकाकृत कर अपने लक्ष्य को पूरा करेगी। बुधवार तक सभी आयु वर्ग के लोगों को करीब डेढ़ करोड़ डोज दिया जा चुका है।
अश्विनी चौबे और उनकी पत्नी ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली


दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एम्स दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। उनकी पत्नी नीता चौबे ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली। श्री चौबे ने कहा कि टीका सुरक्षा कवच है। कोरोना महामारी से जंग में सुरक्षा चक्र को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया कि स्वयं व अपने प्रियजनों को इस महामारी से बचाने के लिए टीका अवश्य लगवाएं। दूसरों को भी प्रेरित करें। टीका लगवाने के बाद भी नियमित रूप से मास्क पहनें। 2 गज की दूरी का ख्याल रखें व हाथों की निरंतर सफाई करते रहें। याद रखें, दवाई भी और कड़ाई भी।

About Post Author

You may have missed