पटना में फिर बढ़ा चड्डी गिरोह का आतंक : राजा बाजार में कपड़े के शोरूम से 7 लाख किए साफ, वारदात सीसीटीवी में कैद

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर चड्डी बनियान गिरोह ने दस्तक दी है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार के पिलर नंबर 36 के ठीक सामने कपड़े के एक बड़े शोरूम के कैश काउंटर से चोरों ने सात लाख नगद चोरी कर ली और कुछ महंगे कपड़े भी अपने साथ ले गए। चोरों की तस्वीर वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है। फुटेज में एक शातिर चोर दिख रहा है। उसके शरीर पर कपड़ा नहीं है। उसने सिर्फ अंडरवियर पहन रखा था। साथ ही अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा है। मार्ट के अंदर में वो घूम-घूम कर सामानों को देख रहा है। इस दौरान अपराधी ने कैश काउंटर भी खोला। उसमें रखे करीब 7 लाख रुपए की चोरी की। फिर वहां से बड़े आराम से फरार हो गया। बताया जा रहा हैं की राजधानी पटना में चड्डी बनियान गैंग का आतंक काफी पहले देखने को मिलता था। हालांकि पिछले कुछ सालों से इस गिरोह के लोग राजधानी पटना में किसी घटना को अंजाम नहीं दे रहे थे। अब एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने राजधानी पटना में दस्तक दिया है। इससे पुलिस की सिर दर्द बढ़ती नजर आ रही है।

You may have missed