January 31, 2026

नवादा में वज्रपात का कहर, 4 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

नवादा। बिहार में मौसम लगातार करवट से वज्रपात का कहर भी जारी है। इसी बीच बिहार के नवादा जिले में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक शख्स घायल है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा गया। बताया जा रहा हैं की पहली घटना जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंजैला गांव की है, जहां खेत से घर आने के दौरान रास्ते में युवक की वज्रपात से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुंजैला गांव के रहने वाले दुखी महतो के बेटे फागुनी महतो के रूप में की गई है। वहीं, सिरदला प्रखंड के बांधी पंचायत के चक पर गांव के रहने वाले बाबूलाल राजवंशी, अकौना पंचायत के कोलडीहा गांव के चंदन कुमार और चौथी मौत हाजरा गांव में हुई है। वही वज्रपात से एक साथ चार लोगों की मौत के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है। फिलहाल आगे की कारवाई की जाएगी।

 

You may have missed