भारत ने पहलगाम के गुनाहगारों से लिया बदला, पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकी ढेर: प्रभाकर मिश्र

- पाकिस्तान को क्लीनचिट देनेवाले चिदंबरम जैसे नेताओं को आनी चाहिए शर्म
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने देश की सेना और सुरक्षा बल के जवानों के शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि मां भारती के बहादुर जवानों ने पहलगाम के गुनाहगारों से बदला ले लिया है। श्रीनगर के लिडवास इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। भाजपा प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि यह नया भारत है, जो आतंकी और उसके आकाओं को उसी की भाषा में जवाब देना जानता है। पीएम मोदी के नेतृत्व वाला यह नया भारत है, जो कहता है उसे करके भी दिखाता है। पीएम मोदी ने बिहार की धरती से एलान किया था कि आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला देंगे और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से न सिर्फ आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया , बल्कि पहलगाम के गुनाहगारों को भी मार गिराया। यह बहुत ही शर्मसार करने वाली बात है कि पी. चिदंबरम जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहे हैं। वे सबूत मांग रहे हैं कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था, इसका क्या प्रमाण है। चिदंबरम जैसे लोगों को देश की जनता के सामने अपने देशद्रोही बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। चिदंबरम ने अपने बयान से देश के साख को बट्टा लगाने की कोशिश की है। हर आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के हाथ होते हैं, इसके पर्याप्त सबूत भी होते हैं। चिदंबरम को उनके ओछे बयान के लिए देश की जनता माफ नहीं करेगी।
