मोतिहारी : कार से प्रतिबंधित सामान ले जा रहे तीन तस्करों को एसएसबी के जवानों ने दबोचा

मोतिहारी । जिले के कुण्डवा चैनपुर में एसएसबी के जवानों ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8 ड्रोन कैमरा व एक कार बरामद की गई है।

गुआबारी एसएसबी कैंप के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि कार सवार तीन तस्कर 8 ड्रोन कैमरा को नेपाल से भारत ले जा रहे हैं। इसके बाद बॉर्डर पीलर नं. 348 के पास छापेमारी की गई।

एसएसबी उप निरीक्षक दयानंद कुशवाहा ने बताया कि जानकारी मिली की उजले रंग की कार से कुछ प्रतिबंधित सामान भारत लाया जा रहा है।

इसके बाद गुरहनवा में रात्रि गश्ती कर रहे जवानों ने बॉर्डर के भीतर नाका लगाया। इस दौरान रात में कार की तलाशी ली गई, तो आठ पैकेट में रखा चाइनीज ड्रोन कैमरा बरामद किया गया।

2,150 रुपये का नेपाली नोट भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया की तीनों तस्करों के खिलाफ एफआईआर कर सामानों की जब्ती सूची बना ली गई है। गिरफ्तार तीनों तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

About Post Author

You may have missed