August 19, 2025

पटना में शादी समारोह में लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने सरगना को हथियार के साथ दबोचा

पटना। राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले शादी समारोहों में लूटपाट और दहशत फैलाने वाले शातिर अपराधियों के गिरोह पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना सन्नी कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गिरोह के दो अन्य सदस्य मजनू कुमार और विपिन कुमार को भी दबोचा गया है। तीनों आरोपी पटना जिले के सरकूना गांव के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन अपराधियों ने बीते कुछ समय से इलाके में शादी समारोहों को निशाना बनाकर लूटपाट और धमकी देने का सिलसिला शुरू कर रखा था। इनके खौफ का आलम यह था कि ग्रामीण थाने में शिकायत करने से भी डरते थे। खासकर सन्नी की दबंगई इतनी अधिक थी कि लोग उसका नाम लेने से भी कतराते थे। यह मामला तब सामने आया जब भरतपुरा गांव के निवासी श्यामलाल मोची के घर 2 जून को सन्नी अपने साथियों के साथ रंगदारी मांगने पहुंचा। रंगदारी नहीं देने पर सन्नी ने मारपीट की और विरोध करने पर पिस्टल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि तकनीकी खराबी के कारण गोली नहीं चल सकी और वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित ने 3 जून को थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमें सन्नी द्वारा शादी समारोह में उत्पात मचाने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई। थाना को दी गई शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि आने वाले दिनों में पीड़ित की बेटी की शादी है और आरोपी वहां भी बवाल कर सकता है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी (वेस्ट) के निर्देशन में पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर सन्नी की तलाश शुरू की। छानबीन और लगातार छापेमारी के बाद पुलिस को सफलता मिली और मुख्य आरोपी सन्नी को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस का कहना है कि यह गिरोह शादी-ब्याह के आयोजनों को लूटपाट का आसान निशाना समझता था। मौके का फायदा उठाकर ये लोग लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलते थे। गिरफ्तार तीनों अपराधियों पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। सन्नी को “आदतन अपराधी” बताया गया है, जिसकी इलाके में दबंग छवि है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के दो अन्य फरार सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में राहत का माहौल है और लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।यह कार्रवाई दुल्हिन बाजार और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि भविष्य में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।

You may have missed