October 28, 2025

नौबतपुर में अवैध हथियार से साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, पटना पुलिस को वाहन जांच के दौरान मिली बड़ी सफलता

पटना(अजीत)। पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में एक चोरी की बाइक पर घूम रहे 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही इनके पास से हथियार व जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस का कहना है कि किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे तभी इन्हें गशती के दौरान वाहन जांच में पकड़ लिया गया। बता दे की पकड़े गए तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। यह लोग पहले भी जेल जा चुके हैं। फुलवारीशरीफ SDPO कार्यालय में गुरुवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए DSP फुलवारीशरीफ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गस्ती के क्रम मे खजुरी बाँध, नौबतपुर पर में एक पैशन मोटरसाईकिल पर 3 सवार व्यक्ति को रोका गया। जिनमे अंकित कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता-राजु कुमार ठाकुर, राहुल कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता उदय कुमार वर्मा और विटटु कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता-विरेन्द्र राम सभी खजुरी के ही रहने वाले हैं। तलाशी के क्रम में बिट्टू कुमार के कमर में एक लोडेड देशी कटटा, राहुल कुमार के पहने जैकेट में एक जिन्दा गोली एवं अंकित कुमार के पैन्ट में एक जिन्दा गोली बरामद हुआ बरामद। मोटरसाईकिल के संबंध में पुछताछ किया  गया तो बताया कि मोटरसाईकिल चारी का है। जिसे हमलोग मसौढ़ी से चोरी किए है। वही पकडे गये अभियुक्त अंकित कुमार वर्ष 18 में जानीपुर से एक हत्या के केस में जेल जा चुका है एवं अभियुक्त राहुल कुमार वर्ष 2014 में मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में अगमकुआ थाना से जेल जा चुका है।

You may have missed