नीतीश कुमार को बम से उड़ने की धमकी देने वाला युवक कर्नाटक से गिरफ्तार, पटना की एक यूट्युबर पर भी कार्रवाई

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक शख्स को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कर्नाटक से पकड़ा गया है। उसने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को पिछले महीने एक ऑडियो क्लिप भेजी थी। इसमें उसने धमकी दी थी कि नीतीश से कहो बीजेपी से अलग हो जाएं, नहीं तो उन्हें बम से उड़ा देंगे। आरोपी ने विधायकों को भी मारने की बात भी कही। वह बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस उसे कर्नाटक से अरेस्ट कर पटना लेकर आई है, उससे पूछताछ की जा रही है। डीजीपी आरएस भट्टी के फोन पर बीते 31 जनवरी को एक ऑडियो क्लिप भेजा गया था। ऑडियो भेजने वाले ने सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद डीजीपी ने ईओयू को जांच सौंपी। नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया, पुलिस को उसकी लोकेशन कर्नाटक में मिली। इसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम कर्नाटक पहुंची और आरोपी को पकड़कर पूछताछ की। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम सोनू पासवान है। वह मूलरूप से समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और कर्नाटक के दावनगिरी जिले में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार वह बिहार में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या से परेशान था। जब नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर वापस एनडीए में शामिल हुए, तो वह आवेश में आ गया और उसने धमकी भरा ऑडियो डीजीपी को भेज दिया। आरोपी ने यह भी किया वह ब्लास्ट करवा देगा और यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी का वीडियो अपलोड करने के मामले में यूट्युबर सहित दो लोगों को कोतवाली पुलिस ने पटना जंक्शन गोलंबर से पकड़ा है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया था और पटना पुलिस तक भी पहुंचा था। इसके बाद उस मामले में कोतवाली थाने में सनहा दर्ज किया गया था और जांच की जा रही है।  इसी क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली कि वीडियो अपलोड करने वाला यूट्युबर जंक्शन गोलंबर इलाके में है. इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और दोनों को पकड़ कर साथ ले आयी। कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि दो लोगों को थाने पर लाया गया है। पुलिस को वीडियो के संबंध में जानकारी मिली थी और जांच की जा रही है। दोनों से पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकती है। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।

You may have missed