शरद पवार को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के एक ट्विंटर हैंडल से दी गई है। ट्वीट में आपत्तिजनक बातें लिख कर कहा गया है कि शरद पवार का अंजाम भी दाभोलकर वाला होगा। शरद पवार की सुपुत्री और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के आफिस में पहुंची। सुप्रिया सुले ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मीडिया से संवाद करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की। सुप्रिया सुले ने कहा कि,  आदरणीय पवार साहब के नाम पर मेरे वाट्सअप पर एक मैसेज आया है। यह धमकी से भरा मैसेज है। मैंने मुंबई के पुलिस कमिश्रर को इस बारे में सूचना दी है। उन्होंने वायदा किया है कि वे ऐक्शन लेंगे। एक महिला और नागरिक होने के नाते मैं महाराष्ट्र और देश के गृहमंत्री से न्याय मांग रही हूं।
पवार साहेब को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार देश और राज्य के गृहमंत्री- सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने कहा कि, ह्यअगर शरद पवार को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार देश और राज्य के गृहमंत्री होंगे। जिम्मेदारी सरकार के इंटेलिजेंस मैकेनिज्म की है। महाराष्ट्र में जो हालात हैं वो साफ-साफ इंटेलिजेंस फेलियर को दशार्ता है। महाराष्ट्र में डर का माहौल है। यहां क्राइम बढ़ रहा है। मैं अमित शाह से विनती करती हूं कि वे राज्य में जो हो रहा है उस पर ध्यान दें। सुप्रिया सुले ने कहा कि इस धमकी के पीछे कौन है, क्या कोई अदृश्य हाथ है? इसके पीछे की ताकत के बारे में जानना बेहद जरूरी है। धमकी देते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है और कमेंट में भी जिस तरह के वाक्य लिखे जा रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि आखिर इतनी नफरत कहां से आ रही है। राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन इतनी नफरत। सुप्रिया सुले ने कहा कि वे जल्दी ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस संबंध में मुलाकात कर के बात करेंगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धमकी देना हमारे खून में नहीं। जो ही दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed