सारण ने चोरी के संदेह पर बलिया के युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

सारण। बिहार में भीड़ ने एक बार फिर कानून को अपने हाथ में लिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कौरु धौरु गांव का बताया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार, यहाँ गांव के समीप ही चोर के संदेह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्याा कर दी गई। मृतक यूपी के बलिया का बताया जाता है। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि वह विक्षिप्त था। कई दिनों से इधर-उधर भटकता दिख रहा था। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वह चोरी करने आया था। घटना के संबंध में स्थाथनीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात तीन-चार युवक गांव में संदिग्धा स्थितियों में घूम रहे थे। अंजान युवकों को देख लोगों को शक हुआ। उनकी संदिग्धा हरकत देखकर लोग जमा हो गए। लोगों को जुटता देखकर वे भागने लगे। इसके बाद ग्रामीणों की शंका को बल मिल गया। लोगों ने उन्हें खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान अंधेरे में तीन तो भाग निकले लेकिन एक को लोगों ने दबोच लिया। लोग उसे पीटने लगे। जिसके हाथ में जो मिला उसी से युवक को पीटने लगा। युवक अपना पता यूपी के बलिया बता रहा था। वह बार-बार रहम की भीख मांग रहा था, लेकिन लोग काफी आक्रोशित थे। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
नब्ज चलती देख पुलिस ले गई अस्पाताल
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस के आने पर लोग हट गए। पुलिस ने चेक किया तो उसकी नब्जच चलती पाई। इसके बाद मांझी पुलिस उसे पीएचसी ले गई। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पमताल रेफर कर दिया गया जहां कुछ देर बाद डाक्टकर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसकी पहचान का प्रयास कर रही है। लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाओं की वजह से आम आदमी काफी परेशान हैं। इसी वजह से जब कोई संदिग्धक दिखा तो उनका खून खौल उठा। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सजा देने के लिए कानून है तो फिर लोगों को इतना हिंसक होने की जरूरत नहीं थी।
