पटना में रिटायर्ड डीएसपी के घर को चोरों ने बनाया निशाना; 5 लाख के जेवर उडाये, वारदात सीसीटीवी में कैद
पटना। फुलवारीशरीफ में चोरों के एक गिरोह ने गुरुवार की रात सेवानिवृत्त डीएसपी के घर घुसकर भीषण चोरी की। इस हादसे में चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात अलमारी तोड़कर ले गए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस कमरे में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, उस कमरे के ठीक बगल में सेवानिवृत्त डीएसपी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सो रहे हैं। पालतू कुत्ता भी चोरी की इस घटना की आहट को पकड़ नहीं सका। सवाल यह उठ रहा है कि चोरी के वक्त घर का पालतू कुत्ता आखिर खामोश क्यों था। सेवानिवृत्त डीएसपी रामराज अपने पत्नी बच्चे और भाई के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका घर 2 फ्लोर का है। नीचे के फ्लोर में एक कमरे में वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं, जबकि दूसरे के अंदर में उनके माता-पिता रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता बीती रात घर पर नहीं थे। इसी क्रम में चोरों के गिरोह ने आधी रात लगभग 3 से 4 के बीच चार की संख्या में चोर घुस आए और उनके पापा के कमरे को तोड़कर कमरे में प्रवेश करके गोदरेज में रखे गए सोना चांदी के जेवरात ले उड़े। उन्होंने बताया कि चोरी गई जेवरात की कीमत लगभग 5 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें 4 की संख्या में चोर घुसे और 1 घंटे के अंदर है बड़ी घटना को अंजाम देकर आराम से भाग निकले। घटना के बाद फुलवारीशरीफ थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।


